ज्योतिषाचार्या सुदेश शर्मा जन्म कुंडली विशेषज्ञ हैं और शिव शक्ति ज्योतिष केंद्र कुरुक्षेत्र हरियाणा की संचालक हैं। ज्योतिष की अनेक विद्याओं में पारंगत और अधिवक्ता भी हैं इससे पहले भी इनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित की जा चुकी हैं। 2022 में अक्षय तृतीया के शुभअवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर के अध्यक्ष प्रोफेसर श्री नागेंद्र पांडे जी द्वारा उनकी “ज्योतिष विदुषी परिषद” नामक संस्था में निस्वार्थ भाव से लंबी समय अवधी तक ज्योतिष शास्त्र पढ़ाने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था। सुदेश शर्मा जी एक काउंसलर भी हैं, सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई है।
पिछले कई वर्षों से महिलाओं को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं विशेष रूप से महिलाओं को शिक्षा को लेकर इन्होंने एक मिसाल कायम की है क्योंकि इनका जन्म एक ऐसे गांव में हुआ जहां के लोग महिलाओं की शिक्षा को लेकर अधिक जागरूक नहीं थे 10वीं के बाद 17 वर्ष की आयु में विवाह और फिर सारी जिम्मेदारियां, पारिवारिक, सामाजिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करते हुए 10 वर्ष बीत गए पर मन में जो पढ़ाई की लग्न और इच्छा थी उसको कम नहीं होने दिया।
दसवी 1999 में और बारहवीं 2011 में, दसवीं के 11 वर्ष बाद बारहवीं की और उस के बाद से आज तक नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, प्रभाकर, बी.ए., 3 सब्जेक्ट में एम.ए एल एल बी एमए ज्योतिष, कम्प्यूटर साइंस में और ज्योतिष में 7 डिप्लोमा किये दसवीं के बाद इतना ज्यादा गैप होने पर इतनी पढ़ाई कर पाना सबके बस की बात नहीं होती इन्होनें अपनी मेहनत से वे साबित कर दिखाया कि इन्सान यदि कुछ करने की ठान ले तो क्या नहीं कर सकता। “वुमेन पावर सोशलिटी फाउण्डेशन” ऐसी महान नारी शक्तियों को आगे बढ़ने में सहयोग और उज्जवल भविष्य की कामना करता है।