07 जुलाई 2022 का राशिफल

आज का पंचांग और राशिफल 




तारीख:- 07-07-2022


तिथि:- अष्टमी 19:27 तक 


पक्ष:- शुक्ल  


नक्षत्र:- हस्त 12:18 तक 


योग:- परिघ 10:36 तक 


करण:- विष्टिभद्र 07:43 तक 


करण:- बव 19:27 तक 


वार:- गुरुवार   


चन्द राशि:- कन्या 24:20 तक 


चन्द राशि:- तुला 24:20 से 


सूर्य राशि:- मिथुन  


आयन:- उत्तरायण 


                      आज का राशिफल


मेष राशि

सामान्य फल:-  आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलों की प्राप्ति कराने वाला रहेगा घर परिवार में किसी के साथ लड़ाई झगड़े का योग बन रहा है इसलिए छोटी मोटी बातों पर ध्यान ना दें। सब को खुश रखने की प्रवृत्ति आपके कार्यों में व्यवधान डाल सकती हैं। इसलिए अपने दिखावे की आदत पर रोक लगाएं।किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ व्यर्थ के वाद विवाद में ना पड़े, इसका प्रभाव घर परिवार पर भी पड़ेगा।


व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टिकोण से आपके लिए आज का दिन ठीक रहने वाला है ।व्यवसाय संबंधी नई जानकारियां मिलेंगी। वर्तमान में चल रहे बिजनेस के कामों के साथ नए काम पर भी अपना ध्यान केंद्रित रखें। क्योंकि इस समय परिस्थितियां आपके पक्ष में है। सरकारी सेवारत लोगों को अतिरिक्त कार्यभार मिलेगा।


धनः- आपके लिए लाभ दायक ग्रह स्थिति बनी हुई है। आय के लिहाज से दिन उत्तम रहेगा। अगर किसी भविष्य संबंधी योजना में पैसा लगाने की सोच रहे हैं। सिर्फ आपको अपने कार्य के हर पहलू पर अच्छी तरह विचार करके उस पर काम करने की जरूरत है।


प्रेम:- प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा घर में सुख-शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में विवाह की कोई भूमिका बन सकती हैं।


स्वास्थ्य-  स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। कोई लापरवाही ना बरतें। वातावरण के प्रभाव से बचने के लिए अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें । तथा आयुर्वेद का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।


वृषभ राशि 

सामान्य फल- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है । यह समय एक्टिव और ऊर्जावान बने रहने का है।किसी भी फोन कॉल अथवा अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन को गंभीरता से लें। आपको कोई लाभदायक सलाह मिल सकती हैं। आपके अधिकतर काम सहज और आरामदायक तरीके से पूरे हो जाएंगे। हालांकि किसी मित्र अथवा रिश्तेदार का अपने वादे से मुकर जाना आपको तनाव दे सकता है। आपको अपने आवेश तथा गुस्से पर कंट्रोल रखना जरूरी है। भाइयों के साथ किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में ना उलझे। बेकार की उलझनों से बचने के लिए खुद को व्यस्त रखें।


व्यवसाय-  आज आपको मार्केटिंग संबंधी कामों में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है और व्यवसाय संबंधी रुका पैसा जल्दी निकलवाने की कोशिश करें, अन्यथा पैसा फंस सकता है। नौकरीपेशा लोगों को घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ेगा। किसी प्रोजेक्ट बार दोबारा से काम भी करना पड़ सकता है।


धन:- धन से संबंधित मामलों के लिए आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है किंतु धन से संबंधित कोई भी निर्णय बहुत ही सोच समझ कर ले जल्दबाजी ना करें धन से संबंधित किसी भी कागज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें। 


प्रेम:- प्रेम संबंध और गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। कोई भी निर्णय लेने में जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें। उनका सहयोग व सलाह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। किसी खास मित्र से मुलाकात भी हो सकती हैं।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज आप अपने आप को कमजोर महसूस करेंगे। आपको कोई वंशानुगत समस्या है, तो उसका पूरी तरह चेकअप करवाएं। क्योंकि दोबारा उभरने के आसार लग रहे हैं। कोई भी लापरवाही ना बरतें।


मिथुन राशि 

सामान्य फल:-  आज आपके द्वारा लिया गया कोई खास निर्णय निकट भविष्य में लाभदायक साबित हो सकता है। इसलिए कोई भी कार्य करने से पहले उसकी सभी पहलुओं पर सोच विचार अवश्य करें, निश्चित ही उचित परिणाम हासिल होंगे।धर्म तथा अध्यात्म में भी आस्था बनी रहेगी।

बच्चों के साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें तथा उनकी समस्याओं पर भी ध्यान दें। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा।


व्यवसाय-  व्यवसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए श्रेष्ठ है ।समय अनुकूल है। कार्यप्रणाली में कुछ तब्दीलियां करने से काम में सुधार होगा। इस समय आप जितनी मेहनत करेंगे उसके अनुरूप आपको उचित परिणाम भी हासिल होंगे। पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में पारदर्शिता बना कर रखना बहुत जरूरी है।


धन:- धन संबंधी मामलों के लिए आज का दिन ठीक है किंतु कुछ कार्यों के लिए बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है। भूमि की खरीद फरोख्त संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, उस पर ज्यादा लाभ की उम्मीद किए बिना निर्णय लेना उचित रहेगा।


प्रेम:- लव लाइफ और गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है ।जीवन साथी के साथ कार्यों में आपका सहयोग घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।


स्वास्थ्य-  आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है स्वास्थ्य खराब हो सकता है मौसमी बीमारियों से बचे रहने का प्रयास करें और डायबिटिक लोग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। लापरवाही की वजह से परेशानी बढ़ सकती है।

 

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन अधिक अच्छा नहीं कहा जा सकता। आज कोई भी लापरवाही ना बरतें और खानपान का विशेष रूप से ध्यान रखें।  स्त्रियों को विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। कोई इंफेक्शन आदि हो सकता है।


कर्क राशि 

सामान्य फल:- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है आप अपने अंदर कुछ बदलाव लाएं समय अनुसार अपनी लाइफ स्टाइल में भी बदलाव लाना जरूरी है। कभी-कभी सुस्ती और आलस उत्पन्न होने की वजह से आप कोई उपलब्धि खो सकते हैं। अपनी इन कमियों पर ध्यान दें। आज के दिन यात्रा करने से बचें क्योंकि इस समय कोई भी यात्रा नुकसान देने वाली रह सकती है। आज आपके भाई बहनों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे और एक दूसरे का प्रेम व सहयोग प्राप्त करेंगे।


व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है ऑफिस में कर्मचारियों और स्टाफ की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें और न ही किसी बाहरी इंसान का दखल अपने बिजनेस पर ना होने दें। व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी कार्यों मैं मुनाफा दायक स्थिति बन रही हैं। आपको बेहतरीन आर्डर मिल सकते हैं।


धन:- फाइनेंस संबंधी कोई रुका हुआ कार्य आज संपन्न हो सकता है। आज ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। वर्तमान सुरक्षा को अपनाते हुए अपने संपर्कों को और अधिक मजबूत बनाएं। किसी समाज सेवी संस्था में भी आपका विशेष योगदान रहेगा।


प्रेम:- लव लाइफ और गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है एक दूसरे का साथ और सहयोग प्राप्त करेंगे। विवाहित तथा प्रेम संबंध दोनों मे इमोशनल लगाव रखना भी जरूरी है। दूसरों की बातों में ना आएं।


स्वास्थ्य-  स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही करना भी उचित नहीं है।

  

सिंह राशि 

सामान्य फल:- आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदाई रहेगा।आप अपने आप को कुछ कमजोर महसूस करेंगे अगर कोई यात्रा संबंधी प्रोग्राम बन रहा है, तो उसे स्थगित रखना ही बेहतर रहेगा। कार्यों में व्यवधान आने की वजह से कार्य क्षमता में कमी आएगी। इस समय अपने स्वभाव का अवलोकन और मनन करना जरूरी है। आज आप घर में ही अधिकतर समय व्यतीत करें अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।


व्यवसाय-  व्यवसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा हर निर्णय बहुत सोच समझकर लें कोई भी मीटिंग या मार्केटिंग संबंधी कामों में महत्वपूर्ण निर्णय आज न लें तो अच्छा है। क्योंकि इसके कोई बेहतर परिणाम नहीं मिलने वाले हैं। साझेदारी के व्यवसाय में मुनाफे दायक स्थितियां रहेगी। पिता या पिता तुल्य व्यक्ति का मार्गदर्शन लेना उचित रहेगा।


धन:-  धन संबंधी मामलों के लिए आज का दिन आपके लिए विशेष रहने वाला है। कोई पैतृक संपत्ति से संबंधित मसला आपसी सहमति से हल हो सकता है। आज भावनाओं की बजाय हर कार्य को व्यवहारिक तरीके से संपन्न करने का प्रयास करें, आपको नई संभावनाएं प्राप्त होगी। अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें।


प्रेम:-  लव लाइफ और गृहस्थ जीवन से संबंधित मामलों के लिए आज का दिन आपके लिए ठीक रहने वाला है किंतु कभी-कभी आपका घर परिवार में ज्यादा हस्तक्षेप दूसरों के लिए समस्या का कारण बन सकता है। अपने इस स्वभाव में बदलाव लाने का प्रयास करें। इससे घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी।


कन्या राशि 

सामान्य फल:-  आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है काफी दिनों से चल रही समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है और बच्चों की किसी समस्या का समाधान हो जाने से राहत मिलेगी। स्थान परिवर्तन संबंधी किसी भी योजना को फलीभूत करने के लिए समय अनुकूल है। अध्यात्म तथा धर्म-कर्म में रुचि आपके व्यवहार को बहुत ही पॉजिटिव बनाएगी।


व्यवसाय:- व्यवसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए ठीक रहने वाला है किंतु कार्यक्षेत्र या ऑफिस में लोगों के साथ दोस्ताना संबंध रखें। ज्यादा रोक-टोक की वजह से स्टाफ परेशान हो सकता है। साझेदारी के व्यवसाय में आप और पार्टनर दोनों ही आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना ले। किसी भी प्रकार का तनाव लेने से बचें ऑफिस के कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे।


धन:- धन से संबंधित कार्यों के लिए आज का दिन आपके लिए अधिक अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इस समय रूपए-पैसे के लेनदेन संबंधी किसी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। कभी-कभी ज्यादा सोचने की वजह से महत्वपूर्ण उपलब्धियां हाथ खो देंगे। इसलिए उचित रूपरेखा बनाकर ही अपने कार्यों को अंजाम दे तथा गैरकानूनी कामों से दूर ही रहें।


प्रेम:-  प्रेम संबंधों के लिए और गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है आज आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। एक दूसरे का सहयोग और साथ प्राप्त होगा किसी भी कार्य के लिए जीवनसाथी की सलाह बहुत ही लाभदायक रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।


स्वास्थ्य-  आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। खानपान का विशेष ध्यान रखें। गरिष्ठ और तला बना खानपान की वजह से पेट खराब रह सकता है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।


तुला राशि 

सामान्य फल:- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है आज आप का मनोबल बड़ा रहेगा। मित्रों तथा परिवारजनों के साथ ही मनोरंजन आदि में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। और आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे। युवा वर्ग का अपना भविष्य संबंधी गतिविधियों को लेकर बाहरी व्यक्तियों पर ज्यादा विश्वास करना और उनकी बातों में आना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले तो अच्छा है।


व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन मध्यम फली रहेगा ।आज व्यापारिक गतिविधियों में कुछ मंदी की स्थिति रहेगी। इस समय वर्तमान व्यवसाय पर ही ध्यान देने की जरूरत है। कुछ नया कार्य करने के लिए समय अभी अनुकूल नहीं है। अभी आप जितनी मेहनत करेंगे भाग्य भी उतना ही साथ देगा। जोखिमभरे कामों से भी दूर रहें।


धन:- धन से संबंधित कार्यों के लिए आज का दिन आपके लिए विशेष रहने वाला है।आज रूटीन की गतिविधियों को स्थगित रख कर अपने वित्तीय योजनाओं संबंधी कार्यों पर अधिक ध्यान दें। इस समय लाभदायक स्थिति बनी हुई है। भविष्य में लाभ प्राप्ति के लिए धन का निवेश कर सकते हैं।


प्रेम:- आज का दिन आपके लिए प्रेम संबंध और गृहस्थ जीवन के लिए ठीक रहने वाला है किन्तु कोई भी बात बहुत अच्छी सोच समझ कर कहें। घर परिवार के वातावरण को खुशनुमा बनाए रखने के लिए आपका सहयोग भी जरूरी है। सभी लोगों में प्रेम पूर्ण व्यवहार बना रहेगा।


स्वास्थ्य-  स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है और कुछ मानसिक परेशानियां रह सकती हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु ज्यादा तनाव लेने की वजह से कुछ दिमागी थकान महसूस होगी। समय-समय पर आराम भी लेते रहे।


वृश्चिक राशि 

सामान्य फल:- आज आपके लिए बहुत ही अच्छा दिन रहने वाला है हर प्रकार से लाभ की प्राप्ति होगी। घर के रखरखाव अथवा नवीनीकरण संबंधी कोई कार्य चल रहा है तो वास्तु सम्मत नियमों का भी जरूर प्रयोग करें। आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात तरोताजा कर देगी।किसी पड़ोसी अथवा निकट संबंधी के साथ कलह की स्थिति भी बन रही हैं। शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालने का प्रयास करें।बच्चों के ऊपर जरूरत से ज्यादा प्रतिबंध ना लगाएं। इससे उनके आत्म बल में कमी आएगी।


व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन मिश्रित फलों की प्राप्ति कराने वाला रहेगा।कार्यक्षेत्र संबंधी सभी काम दिन की शुरुआत में निपटा लें, लेकिन ज्यादा मुनाफे की उम्मीद न रखें। नया काम शुरू करने के लिए दिन ठीक नहीं है। नौकरीपेशा लोग सावधान रहें क्योंकि आपके द्वारा किए गए कार्य का श्रेय कोई और ले सकता है।


धन:- धन से संबंधित मामलों के लिए आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा परंतु आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें, तथा पूरी ऊर्जा एकत्रित करके अपने काम पर ध्यान दें। आज आपका फंसा हुआ धन प्राप्त होने की भी संभावनाएं बन रही हैं।


प्रेम:- गृहस्थ जीवन और प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है एक दूसरे को सहयोग करेंगे और घर परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा।  दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। पारिवारिक माहौल और अधिक खुशनुमा बनाने के लिए कुछ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी बनाएं।


स्वास्थ्य-  स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन अधिक अच्छा नहीं कहा जा सकता अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें कोई भी लापरवाही ना बरतें खानपान का विशेष तौर पर ध्यान रखें।ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की नियमित जांच अवश्य करवाएं। लापरवाही बरतना नुकसानदायक हो सकता है।


धनु राशि 

सामान्य फल:- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है दिन की शुरुआत में आप का मनोबल बढ़ा रहेगा सामान्य से अधिक कार्य ना करें क्योंकि अत्यधिक कार्यभार का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए सभी जिम्मेदारियां अपने ऊपर लेने की बजाय उन्हें बांटना सीखे। दूसरों की सलाह पर भी ध्यान अवश्य दें, कभी कभी किसी बात पर ज्यादा अड़ जाने की वजह से काम बिगड़ भी सकते हैं। अपने आप को किसी धार्मिक कार्य में लगाने का प्रयास करें।


व्यवसाय-  व्यवसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए बहुत ही श्रेष्ठ रहने वाला है।आज ग्रह स्थिति बहुत ही अनुकूल है। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे। परंतु अधीनस्थ कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर भी रखना जरूरी है। बेहतर होगा कि सभी कार्य अपनी देखरेख में ही करवाएं।


धन:- धन से संबंधित मामलों के लिए आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है आज किसी पॉलिसी अथवा प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बनेगी जोकि लाभदायक भी रहेगी। आज आप किसी भी परिस्थिति का आसानी से हल निकालने में सक्षम रहेंगे। दूसरों से मदद लेने की अपेक्षा अपनी क्षमताओं पर ही विश्वास रखें।


प्रेम:- प्रेम संबंधों और गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है आज आप अपने आप को बहुत खुश और सुखी महसूस करेंगे अपने जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा और साथी के साथ भावनात्मक संबंधों में और अधिक मजबूती आएगी। प्रेम प्रसंगों में भी नज़दीकियां बढ़ेगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए अधिक अच्छा नहीं है इसलिए कोई भी काम लगातार लगे रहने से बचें काम के बीच-बीच में आराम भी लेते रहे। आज पूछी थकान महसूस करेंगे और सिर दर्द माइग्रेन की समस्या परेशान कर सकती हैं।


मकर राशि 

सामान्य फल:-  आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। इस समय परिस्थितियां बेहतर बनी हुई हैं। आत्मविश्वास बनाए रखना आप का विशेष गुण है। दूसरों पर उम्मीद ना करके अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें। बुजुर्गों की सलाह तथा मार्गदर्शन का अनुसरण करना आपको सफलता देगा। इस समय परिस्थितियां भी अनुकूल चल रही हैं। थोड़ा सा संयम और धैर्य रखना आपको कई परेशानियों से बचाएगा।अपने व्यवहार में शक और संशय जैसी स्थिति न उत्पन्न होने दें। इससे संबंधों में खटास आ सकती हैं। विद्यार्थियों को भी अपने किसी प्रोजेक्ट में सफलता न मिलने से तनाव रहेगा।


व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है कार्यक्षेत्र या ऑफिस में कर्मचारियों और स्टाफ के सुझाव पर भी जरूर ध्यान दें, आपको समाधान मिल सकते हैं। नए एग्रीमेंट होने से आर्थिक स्थितियां अनुकूल रहेंगी। साथ ही किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग भी आपकी तरक्की में सहायक होगा।


धन:- धन से संबंधित मामलों के लिए आज का दिन आपके लिए विशेष रहने वाला है। हर निर्णय बहुत ही सोच समझ कर ले और किसी पर भी अधिक भरोसा ना रखें। हर कार्य बहुत ही सोच समझ कर और अपनी बौद्धिक क्षमता के आधार पर ही करें। आज के दिन कहीं पर धन का निवेश करने से बचें।


प्रेम:- प्रेम संबंधों और गृहस्थ जीवन से संबंधित मामलों के लिए आज का दिन उचित नहीं है बहुत ही सावधान रहने की आवश्यकता है। अपनी समस्याओं को जीवनसाथी तथा परिजनों के साथ अवश्य शेयर करें, निश्चित ही आपको उचित सलाह प्राप्त होगी। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें।


स्वास्थ्य-  आज का दिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ठीक रहने वाला है नियमित रूप से व्यायाम और सैर अवश्य करें स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अपनी दिनचर्या पर ध्यान दें और नकारात्मकता से बचे रहने का प्रयास करें। कभी-कभी नकारात्मक वर्तमान परिस्थितियां आपकी तनाव का कारण बन सकती हैं।


कुंभ राशि 

सामान्य फल:-  आज का दिन आपके लिए विशेष रहने वाला है। आज आपको बहुत ही बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं। मित्रों तथा संबंधियों के साथ में मुलाकात के अवसर बनेंगे।आज का दिन काफी हद तक सफलता देने वाला है। आपके व्यक्तिगत जीवन मैं भी सकारात्मक बदलाव आएगा। माता पिता समान किसी भी व्यक्ति से मतभेद ना उत्पन्न होने दे। यह भी ध्यान रखें कि बिना मेहनत के भाग्य भी सहयोग नहीं करेगा। किसी सराहनीय कार्य की वजह से आपको परिवार तथा समाज में मान सम्मान मिलेगा। और अधिकतर काम योजनाबद्ध तरीके से होते भी जाएंगे। 


व्यवसाय-  व्यवसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन कुछ बदलाव लेकर आने वाला है ।आपकी कार्यप्रणाली में बदलाव व्यवसाय के लिए सकारात्मक गतिविधियां उत्पन्न करेगा। परंतु अपने गुस्से और आवेश पर कंट्रोल रखना जरूरी है। क्योंकि इसका असर आप की कार्य क्षमता और व्यवसाय पर भी पड़ सकता है। नौकरी पेशा लोगों को कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने से खुशी रहेगी।


धन:- धन संबंधी मामलों के लिए आज का दिन मिश्रित फल देने वाला रहेगा कोई भी निर्णय बहुत ही सोच समझ कर लें। पैतृक संपत्ति संबंधी कार्यों में कोई हल निकलने की उचित संभावना है।जमीन जायदाद संबंधी कोई भी कार्यवाही करने से पहले अनुभवी लोगों से उचित विमर्श अवश्य कर ले।


प्रेम:- प्रेम संबंध और गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन अधिक अच्छा नहीं कहा जा सकता आज आप पारिवारिक माहौल में तनाव महसूस करेंगे। किंतु फिर भी अपने बौद्धिक सामर्थ्य से सब कुछ संभाल लेने में समर्थ रहेंगे। पारिवारिक मामलों को शांति से निपटाए। विवाह योग्य लोगों के लिए उचित रिश्ता आने की संभावना है। प्रेम संबंधों में भी अलगाव होने जैसी स्थिति बन रही है।


स्वास्थ्य-  स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है खान-पान का ध्यान रखें मौसमी बीमारियों से बचे ठंडी चीजों का सेवन ना ही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा ।मेडिटेशन और योगा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। क्योंकि तनाव और डिप्रेशन की स्थिति को दूर करने में बहुत ही सहायक रहेंगे।


मीन राशि 

सामान्य फल:- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की बहुत आवश्यकता है। कोई भी कार्य बहुत ही सोच समझ और विचार विमर्श करने के बाद ही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। भाइयों अथवा मित्रों व नजदीकी संबंधियों के साथ वाद विवाद की स्थिति में शांत बने रहना ही उचित है। कभी-कभी बहुत अधिक सोच-विचार करना तथा उसमें समय लगाना आपकी कार्यक्षमता को भी प्रभावित कर सकता है। परंतु कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय परिवार जनों की भी सलाह अवश्य लें, निश्चित ही उचित समाधान मिलेगा।


व्यवसाय-  व्यवसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा और आपके सभी व्यवसाय संबंधी काम चलते रहेंगे। सहयोग भी मिलेगा। इस समय किसी भी व्यवसायिक योजना में निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। आपका पैसा डूब भी सकता है।


धन:- धन से संबंधित कार्यों के लिए आज का दिन ठीक रहने वाला है किंतु धर्म से संबंधित हर निर्णय बहुत ही सोच समझ कर लें। आज आपका कोई पहले सोचा हुआ कार्य पूरा हो सकता है। यदि पहले से कहीं धन फंसा हुआ है तो धन वापसी की संभावनाएं बन रही है।


प्रेम:- प्रेम संबंध और गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा परिवार में अपने आप को सुखी और संतुष्ट महसूस करेंगे जीवन साथी से तालमेल बना रहेगा और एक दूसरे का पूर्णता है सहयोग और सम्मान करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। उन्हें कोई तोहफा देना आपसी संबंधों में और अधिक नज़दीकियां लाएगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता बनी रहेगी।


स्वास्थ्य-  स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए अधिक अच्छा नहीं कहा जा सकता। स्वास्थ्य के प्रति कोई लापरवाही ना बरतें। मौसमी बीमारियों से बचे रहने की अत्यंत आवश्यकता है खान-पान पर ध्यान दें। जुकाम और बुखार जैसी समस्या रह सकती है। जिससे का मुख्य कारण गर्म सर्द होना हो सकता है। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।

 

 

  

 




















 






















 
























































By astrologersudeshsharma

Astrologer Profile Jyotish Acharya Sudesh Sharma Vedic Astrology, tarot cards, numerology, prashana, vastu, face reading, matchmaking, palmistry, Mobile Astrology. About Me I am Astrologer Sudesh Sharma from kurukshetra Haryana. I am a deploma holder in computer science and a certified astrologer. I completed my jyotish visarad, jyotish shiromani, jyotish pragyacharya and devgyashree from bhartia vedic jyotish sansthan Varanasi, master degree from kuk University kurukshetra, Ignou and LL.B Dr.bhimrao Ambedkar law university Jaipur. I am Vedic astrologer, palmist, tarot reader, numerologist, face reader, relationship counselor, vastu, prsansastra having more than 15 years experience in the field of occult science. I am a firm believer in the concept of karma and I trust that while there is no particular way to alter your fate completely but there definitely are remedies to ease the consequences. my remedies are built by me trying to imagine myself in people's shoes and understanding what will work for them perfectly. Consult Now :- Contact us: 82219 31074

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *